Breaking News

आज का पंचांग (13 सितंबर, 2020): वरीयान् योग व पुनर्वसु नक्षत्र में होगी श्री हरि की पूजा

  • जानिए क्या कहता है आज का पंचांग
  • इस शुभ नक्षत्र में कर सकते हैं पूजा-अर्चना

धर्म डेस्क: आज 13 सितंबर दिन रविवार अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है जिस के उपलक्ष में इंदिरा एकादशी का पूजन व्रत आदि श्रेष्ठ रहेगा। इसके अलावा आज योग तथा पुनर्वसु नक्षत्र बनेगा।  एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ का इस दिन पितरों का श्राद्ध आदि कार्य भी संपन्न किए जाएंगे। साथ ही बताते चलें आज के दिन पुनर्वसु नक्षत्र के बीच जातक को भगवान विष्णु की आराधना करनी पड़ेगी। ज्योतिष शास्त्र की मानें  तो पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी गुरु ग्रह है यह नक्षत्र दिखने में तरकश की तरह लगता है जिसके अदिति और लिंग पुरुष है।

बताया जाता है कि इस नक्षत्र में जन्मे लोग बहुत ही सहनशीलता संतोषी स्वभाव के होते हैं। इन्हें सादा जीवन जीना पसंद होता है किसी भी तरह का दिखावा इन्हें पसंद नहीं होता। ईश्वर पर इनकी आस्था अधिक होती है। साथी साथ पुरातन विचारधाराओं व मान्यताओं को लेकर यह बहुत गंभीरता से सोच विचार करते हैं।  यहां जानें आज का पंचांग-

सूर्योदय-06:05 ए एम
सूर्यास्त-06:28 पी एम
चन्द्रोदय-02:20 ए एम, सितम्बर 14
चन्द्रास्त-03:42 पी एम
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-आश्विन
वार-रविवार
पक्ष-कृष्ण पक्ष
तिथि-एकादशी – 03:16 ए एम, सितम्बर 14 तक
नक्षत्र-पुनर्वसु – 04:34 पी एम तक
योग-वरीयान् – 04:05 पी एम तक
करण-बव – 03:51 पी एम तक
द्वितीय करण-बालव – 03:16 ए एम, सितम्बर 14 तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-मिथुन – 10:36 ए एम तक
राहुकाल-04:55 पी एम से 06:28 पी एम
गुलिक काल-03:22 पी एम से 04:55 पी एम
यमगण्ड-12:16 पी एम से 01:49 पी एम
अभिजित मुहूर्त-11:51 ए एम से 12:41 पी एम
दुर्मुहूर्त-04:49 पी एम से 05:38 पी एम
अमृत काल-02:09 पी एम से 03:46 पी एम
वर्ज्य-12:20 ए एम, सितम्बर 14 से 01:53 ए एम, सितम्बर 14

About News Desk

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …