Breaking News

Indira Ekadashi: 1 किल्क से जानें पूजन तथा पारण का शुभ मुहूर्त

  • हर तरह के पाप से मिलेगी मुक्ति 
  • जानें इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त
  • इस पूजन विधि से करें श्री हरि की पूजा

धर्म डेस्क: प्रत्येक वर्ष अश्विन मास के कृष्ण मास की इंदिरा एकादशी मनाई जाती है। जो इस बार सितंबर माह की 13 दिनांक यानि आज मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इंदिरा एकादशी यह एकादशी पापों को नष्ट करने वाली तथा पितरों को अ‍धोगति से मुक्ति देने वाली होती है। इसकी कथा सुनने वाले जातक को वायपेय यज्ञ का फल मिलता है। एकादशी तिथि के समान इस दिन लोग गीता जयंती का व्रत भी रखते हैं और भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी करते हैं। इसके पढ़ने और सुनने से मनुष्य सब पापों से छूट जाते हैं और सब प्रकार के भोगों को भोगकर बैकुंठ को प्राप्त होते हैं।

व्रत मुहूर्त
इन्दिरा एकादशी रविवार, सितम्बर 13, 2020 को
14वाँ सितम्बर को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 01:30 पी एम से 03:58 पी एम
पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय – 08:49 ए एम
एकादशी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 13, 2020 को 04:13 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त – सितम्बर 14, 2020 को 03:16 ए एम बजे

व्रत विधि
प्रात:काल में उठकर दैनिक क्रियाओं से निवृत हो जाएं।
स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
फिर अब मोक्षदा एकादशी व्रत का संकल्प लें।
इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा पूजा स्थल पर स्थापित करें तथा विधिपूर्वक पूजा अर्चना करें।
संभव हो तो इस दिन रात्रि सोएं नहीं बल्कि पूरी रात जागकर विष्णु जी का स्सरण करें।

About News Desk

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …