Breaking News

लखनऊ की बेटियों ने नाम किया रोशन, मिले शानदार स्कोर

  • लखनऊ की बेटियों ने नाम किया रोशन

  • कक्षा 10 व 12 में शानदार स्कोर किया

  • राईबा की बेहतरीन सफलता

Up desk। लखनऊ की दो बहनों ने कक्षा 12 और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शानदार स्कोर करके शहर का नाम रोशन किया है। लखनऊ में विकासनगर निवासी फरीद अब्बासी को अपनी बेटियों की शानदार सफलता पर नाज़ है। उनकी बड़ी बेटी फराह अब्बासी ने आईएससीई की कक्षा 12 की परीक्षा में पीसीएम में 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि फराह ने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के यह सफलता हासिल की है।

पढ़ाई में बेहद तेज फराह जेईई मेन्स के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। फराह सीएमएस अलीगंज 1 ब्रांच की छात्रा हैं। फराह अब्बासी ने बताया कि उसका ध्येय देश के टॉप आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना है।

राईबा की बेहतरीन सफलता

फराह की छोटी बहन राईबा अब्बासी ने आईसीएसई की कक्षा दस बोर्ड परीक्षा में 94 फीसदी स्कोर किया है। राईबा सेंट जोसेफ कालेज, सीतापुर रोड की छात्रा हैं। राईबा ने भी कभी कोई कोचिंग या ट्यूशन नहीं लिया। राईबा ने बताया कि उसका टारगेट क्लैट क्वालीफाई करके लॉ की पढ़ाई करने का है।

फराह और राईबा के पेरेंट्स ने बताया कि उनकी बेटियों को सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई का शौक और लगाव है। उनके लिए पढ़ाई और देश दुनिया की जानकारी हासिल करना ही एकमात्र शौक है। फराह और राबिया ने कहा कि उनके पेरेंट्स ने हमेशा अनुकूल माहौल दिया, सपोर्ट किया और हौसलाअफजाई की। फ़राह ने कहा कि अपने सब्जेक्ट्स में रुचि लेने, फोकस हो कर पढ़ाई करने से किसी कोचिंग की जरूरत ही नहीं है। फराह और राईबा के पिता एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जबकि मां एक गृहणी हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …