Breaking News

नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी,दाऊद के नाम पर 3 बार आई कॉल

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी

  • दाऊद के नाम पर 3 बार आई कॉल

  • दोषियों की तलाश में जुटी पुलिस

(नेशनल डेस्क) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनको धमकी भरे फोन आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से 3 बार नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी वाला फोन आ चुका है. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई.  शिकायत मिलने पर नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

Nitin Gadkari को जान से मारने की धमकी, सुबह से 3 बार आ चुका है फोन

नागपुर पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दाऊद के नाम पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने 100 करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिस नंबर से कॉल की गई उसे ट्रेस कर लिया है. कर्नाटक के किसी इलाके से यह थ्रेट कॉल की गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. नितिन गडकरी नागपुर कार्यालय के आस-पास होने वाली हर एक मूवमेंट पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर बनी हुई है.

केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय में स्थानीय पुलिस टीम के अलावा एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी पहुंच चुकी है. मामले की जांच शुरू है. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर आतंकियों की ओर से ऐसी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है. ऐसे में इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर में दो बार फोन कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. (File Photo)

नागपुर पुलिस और एटीएस की टीम मिलकर सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल कहां से किया गया है? दाऊद का नाम सामने आ रहा है, क्या वाकई इसमें डी कंपनी का इन्वॉल्वमेंट है, या उसके नाम से किसी और ने ये कॉल की है? कॉलर के बारे में पूरा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री को इस तरह से तीन बार लाइफ थ्रेटनिंग कॉल आने से लोगों में दहशत फैल गई है.

नितिन गडकरी की गिनती मोदी सरकार के उन मंत्रियों में होती है जो बढ़िया काम करते हैं और रिजल्ट भी देते हैं. साथ ही नितिन गडकरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. ट्विटर और फेसबुक के साथ उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. उन्होंने खुद बताया था कि किस तरह उन्होंने सोशल मीडया से कमाई शुरू कर दी है. गडकरी को धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और जांच शुरू कर दी है.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …