मोरबी केबल ब्रिज हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
घटना में 140 से अधिक लोगों की मौत
177 लोगों का अब तक किया रेस्क्यू
नेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस घटना में 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है।
वहीं, लोगों को बचाने के लिए रातभर राहत-बचाव का काम जारी रहा. जबकि ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर करीब डेढ़ सदी पुराना झूला पुल कल ढह गया था, हादसे के समय पुल पर 500 से लोग थे। पुल ढहने से ये लोग नदी में गिर गए। पुल एक सप्ताह पहले ही रिपेयरिंग के बाद जनता के लिए खोला गया था।
Gujarat | Search and rescue operations underway in Morbi where 132 people died after a cable bridge collapsed yesterday. #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/uTIZiIu8Ps
— ANI (@ANI) October 31, 2022
अब तक 177 लोगों को किया जा चुका है रेस्क्यू
भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की कई टीमें रविवार शाम पुल गिरने के बाद माचू नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए रात भर काम कर रही हैं। अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। लापता परिजनों के लोग कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष 24330002822 पर जानकारी लें सकते हैं।
#MorbiBridgeCollapse | Indian Army teams deployed in Morbi, Gujarat carried out search and rescue operations for survivors of the mishap. All three defence services have deployed their teams for search operations: Defence officials pic.twitter.com/tfEjCW3MhE
— ANI (@ANI) October 31, 2022
आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में हादसे की जांच शुरू
राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार की सुबह बताया कि इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है और आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
Three Indian Coast Guard teams consisting of divers, equipment, boats and other material have been deployed on-site at Morbi since last night: Defence officials pic.twitter.com/blmRpqIK1V
— ANI (@ANI) October 31, 2022
इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह की तीखी नजर
साथ में मोरबी हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह की तीखी नजर और प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में रहे। गुजरात के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भी पूरे हालात का जायजा लिया और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घटनास्थल की हर जानकारी दी गई।