Breaking News

मोरबी केबल ब्रिज हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, 140 से अधिक लोगों की मौत

  • मोरबी केबल ब्रिज हादसे में  मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा

  • घटना में 140 से अधिक लोगों की मौत

  • 177  लोगों का अब तक किया रेस्क्यू

नेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस घटना में 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है।

वहीं, लोगों को बचाने के लिए रातभर राहत-बचाव का काम जारी रहा. जबकि ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर करीब डेढ़ सदी पुराना झूला पुल कल ढह गया था, हादसे के समय पुल पर 500 से लोग थे। पुल ढहने से ये लोग नदी में गिर गए। पुल एक सप्ताह पहले ही रिपेयरिंग के बाद जनता के लिए खोला गया था।

अब तक 177 लोगों को किया जा चुका है रेस्क्यू
भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की कई टीमें रविवार शाम पुल गिरने के बाद माचू नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए रात भर काम कर रही हैं। अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। लापता परिजनों के लोग कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष 24330002822 पर जानकारी लें सकते हैं।

आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में हादसे की जांच शुरू
राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार की सुबह बताया कि इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है और आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह की तीखी नजर
साथ में मोरबी हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह की तीखी नजर और प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में रहे। गुजरात के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भी पूरे हालात का जायजा लिया और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घटनास्थल की हर जानकारी दी गई।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …