Breaking News

दिल्ली में 6 महीने और पुरानी एक्साइज नीति के तहत शराब बेचने का निर्णय

  • दिल्ली में 6 महीने और पुरानी एक्साइज पॉलिसी के तहत बिकेगी शराब

  • सरकार ने ये फैसला नई नीति के न बन पाने के कारण लिया

  • सिसोदिया गिरफ्तार, कविता से फिर होगी पूछताछ

नई दिल्ली. दिल्ली पिछले कई महीनों से एक्साइज पॉलिसी को लेकर खबरों में है। नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए शराब घोटाला करने के आरोप ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार को हिला कर रख दिया है। दिल्ली सरकार ने राज्य में 6 महीने और पुरानी एक्साइज नीति के तहत शराब बेचने का निर्णय लिया है। सरकार ने ये फैसला नई नीति के न बन पाने के कारण लिया है। सरकार ने आबकारी अधिकारियों को जल्द से जल्द नई नीति बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल नई शराब नीति को लेकर हुए विवाद के बाद केजरीवाल सरकार ने इसे वापस ले लिया था और नई नीति के आने तक पुरानी एक्साइज पॉलिसी को अमल में लाने का निर्देश जारी किया था। नई एक्साइज पॉलिसी नहीं बन पाने के कारण सरकार ने अगले 6 महीने तक पुरानी नीति के तहत ही दिल्ली में शराब बेचने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक, अगले 6 महीनों में पांच दिन ड्राई डे रहेंगे। महावीर जयंती, ग्रुड फ्राइडे, बुद्ध पुर्णिमा, ईद-उल-जुहा और ईद-उल-फितर के दिन राष्ट्रीय राजधानी में शराब के ठेके नहीं खुलेंगे।

सिसोदिया गिरफ्तार, कविता से फिर होगी पूछताछ

दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले की आंच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तक फैली है। दिल्ली सरकार के सबसे ताकतवर और सीएम अरविंद केजरीवाल के डिप्टी मनीष सिसोदिया पहले ही हवालात पहुंच चुके हैं। 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में हैं। दिल्ली का आबकारी विभाग उन्हीं के जिम्मे था और उन सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी के कुछ और नेताओं से पूछताछ कर सकती हैं।

वहीं, तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता से पहली दौर की पूछताछ होने के बाद ईडी ने उन्हें फिर कल यानी 16 मार्च को बुलाया है। उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिला। इस मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें कविता के करीबी भी शामिल हैं।

 

About Ragini Sinha

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …