15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने की बड़ी साजिश नाकाम
पुलिस ने 2 हजार जिंदा कारतूस किए बरामद
6 लोगों को किया गिरफ्तार
नेशनल डेस्क: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने एक बड़े साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने 2 हजार जिंदा कारतूस के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सप्लायर भी शामिल है। पुलिस ने आनंद विहार इलाके से आरोपी को दो बैग के साथ पकड़ा। पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ में पुलिस इस साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि आनंद विहार इलाके में दो संदिग्ध बैग के साथ हैं। उनके पास हथियार हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई, मौके पर पहुंचकर उसने संदिग्ध शख्स के बैग की तलाशी ली तो पुलिस के आंख फटे रह गए। उसके पास मौजूद दो बैग से पुलिस को दो हजार जिंदा कारतूस मिले।
इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो इनके और साथियों के बारे में पता चला। अभी तक कुल 6 गिरफ्तारियां हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ जारी है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई-अलर्ट पर दिल्ली
खुफिया एजेंसियों की माने तो आतंकी संगठन स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की साचिश रच सकते हैं। 15 अगस्त को लेकर आईबी ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है। खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को भेजे एक रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन लश्कर ए – तैयबा और जैश –ए – मोहम्मद साजिश रच रहे हैं। इनके निशाने पर सीनियर राजनेता और बड़े संस्थानों की इमारत है। बता दें कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास होने जा रहा है। क्योंकि 15 अगस्त को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे।