Breaking News

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, कोरोना की मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

  • कोरोना की मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा

  • स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने का निर्देश

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए आज इमरजेंसी बैठक बुला ली है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद दिल्ली में इसका व्यापक कहर दिखा था और काफी संख्या में लोगों की मौत हुई थी। इस कारण दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Delhi Covid: दिल्ली में कोरोना से एक की मौत, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात  बैठक; ले सकते हैं बड़ा निर्णय - CM Arvind Kejriwal called an emergency  meeting today after One died

स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने का निर्देश
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह एक्शन में आ हैं। दिल्ली सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है।

No corona-virus in broiler Chickens in Hyderabad: GHMC

बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
दिल्ली में कोरोना से निपटने की तैयारियों के सिलसिले में आज आपात बैठक भी बुलाई गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हिस्सा लेंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक में कोरोना महामारी व नए वैरिएंट से पैदा होने वाले खतरे को लेकर एहतियाती उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल बोले, 'मैं इस देश के हर आदमी को अमीर बनाना  चाहता हूं'

दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति
वैसे राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है। मौजूदा समय में संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत है। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 17 मरीज भर्ती हैं जबकि 19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बुधवार को 2642 नमूनों की जांच की गई जिसमें 5 नए मरीजों का पता चला है। दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …