महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका
दिल्ली में एक बार फिर होगी बिजली महंगी
पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्जेज में 4 फीसदी बढ़ोतरी को दी मंजूरी
नेशनल डेस्क: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगने वाला है। दिल्ली में एक बार फिर बिजली महंगी होने वाली है। इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्जेज में 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
ये है कारण
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि गैस तथा कोयले की कीमत में हुई वृद्धि के कारण बीआरपीएल, बीवाईपीएल और टीपीडीडीएल जैसी बिजली कंपनियां घाटे का सामना कर रही हैं, जिसकी वजह से बिजली की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है।
पावर परसेंट एडजस्टमेंट कॉस्ट में बढ़ोतरी
दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली का बिल काफी ज्यादा भारी भरकम लग रहा है। बहुत से लोगों को शिकायत है कि बिजली बिल इस महीने काफी अधिक आया है। बता दें दिल्ली में बिजली खरीद समायोजन लागत में 4 फीसदी का बढ़ोतरी किया गया है। जिसके कारण दिल्ली में बिजली बिल और अधिक महंगा हो गया है। अनुमान के मुताबिक दिल्ली में जल्दी ही बिजली बिल 4 से 5 फीसदी महंगा हो सकता है।
अलग-अलग इलाकों में कीमतों में बढ़ोतरी
राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कीमतों में 2 से 6% की बढ़ोतरी होगी. BSES यमुना इलाके में 6%, तो वहीं BSES राजधानी में 4% और TPDDL के इलाकों में 2% बिजली बिल पर अतिरिक्त PPAC लगेगा। बिजली की बढ़ी हुई दर 10 जून से लागू मानी जाएंगी और 31 अगस्त तक प्रभाव में रहेगा।
200 यूनिट बिजली फ्री
इस बीच दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि सभी दिल्ली वासियों को हर महीनें 200 यूनिट तक की बिजली फ्री दी जाती है.