दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधों को हटाना किया शुरू
दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगाई रोक हटाई
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी
नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए थे। वहीं, अब वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी आने के बाद उन प्रतिबंधों को हटाना शुरू कर दिया है। इस पर दि ने बताया है कि ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा ली गई है।
निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटा दी गई: गोपाल राय
इसके अलावा गोपाल राय ने कहा कि हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली पारेषण से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटा दी गई है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक लगी रहेगी।
9 नवंबर से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल: पर्यावरण मंत्री
साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण को लेकर स्कूल बंद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए थे और खुली में गतिविधियों को रोक दिया गया था, लेकिन अब 9 नवंबर से प्राथमिक स्कूल खुलेंगे और खुली गतिविधियों पर भी लगी रोक हटाई जा रही है।
”पूरी क्षमता से ऑफिस चलेंगे”
वहीं, मंत्री ने साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशा-निर्देशों में भी संशोधन किया गया है और अब पूरी क्षमता से ऑफिस चलेंगे। गौरतलब है कि वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया गया था।