ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
अब राजधानी में क्रिसमस और नए साल पर जश्न नहीं होंगे
डीडीएमए ने बुधवार को आदेश जारी किया
नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमिक्रोन ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरु कर दिए है। जो कि सरकार के लिए काफी चिंता का विषय है। ऐसे में दिल्ली की स्थिति को भांपते हुए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। छले साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में कोरोना वायरस ने खलल डालना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते राज्य सरकारें पहले से ही तैयारी में जुटी गई है। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का असर दिखना शुरू हो गया है जिसके बाद अब राजधानी में क्रिसमस और नए साल पर जश्न नहीं होंगे। इसको लेकर डीडीएमए ने बुधवार को आदेश जारी किया है।
डीडीएमए ने अपने निर्दश में कहा-
डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस, नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा न हो। साथ ही जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है। इसके अलावा ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री का सख्ती से पालन हो।
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कुछ समय पहले ही दिल्ली में रोजाना 50 से कम कोरोना केस दर्ज हो रहे थे, वहीं अब संख्या बढ़कर 100 के पार पहुंच गई है।