Breaking News

पहिये में फंसी लड़की, सामने आया Delhi Horror का नया वीडियो

  • दिल्ली में एक लड़की को कार से 12 किमी तक घसीटने से मौत

  • चश्मदीद ने बताई मामले की पूरी कहानी

  • मामले में सामने आया नया वीडियो

National Desk: देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में सामने एक लड़की की कार से घसीटने से मौत हो गई। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 12 किमी तक कार से घिसटती 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो जाती है। इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

चश्मदीद दीपक ने बताया था कि गाड़ी आगे जाकर यूटर्न लेकर आई थी. दीपक का कहना था कि कार सामान्य गति में थी और देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है. सुबह के समय करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने एक कार को आते देखा. उस कार में पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी.

युवती के दोनों हाथ-पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कटकर अलग हो गए। छाती और अन्य अंगों के चिथड़े उड़ गए। शरीर कंकाल जैसा तब्दील हो गया। मृतका की मां ने बताया कि बेटी सर्दी में बहुत सारे कपड़े पहनकर निकली थी, लेकिन तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था। मां ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि अगर युवती से दुष्कर्म होने पर अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होती है, दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी जाएगी। उन्होंने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

कौन थी मृतका

युवती के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। अब परिवार में मां रेखा, तीन छोटे भाई और बहन हैं। मां की दोनों किडनियां खराब हैं और हृदय रोग से ग्रसित हैं। इकलौती बेटी ही अपने परिवार की आजीविका चला रही थी। मां ने बताया कि बैंक से फाइनेंस कराकर उन्होंने स्कूटी खरीदी थी। वह अक्सर अपनी बेटी को रात में काम पर ही रुकने की सलाह देती थी, लेकिन मां की देखभाल करने के लिए वह हीं नहीं रुकती थी। वह अपने दोनों भाई और बहन की पढ़ाई के लिए बेहद चिंतित रहती थी।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …