Breaking News

दिल्ली के LG ने दिए AAP से 97 करोड़ वसूलने के आदेश, मचा हंगामा

  • दिल्ली के LG और AAP में टक्कर

  • AAP से 97 करोड़ वसूलने के आदेश

  • कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताया

  • सरकारी फंड से एड बनवाने का आरोप

नेशनल डेस्क: दिल्ली के एलजी और सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर टक्कर देखने का मिल रही है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। एलजी ने सरकारी विज्ञापनों के मामले में ये आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:- समलैंगिक विवाह भारत में पूर्ण विनाश का कारण बनेगा,

कोर्ट के आदेश का उल्लंघन का आरोप

आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि उसने सरकारी विज्ञापनों के नाम पर पॉलिटिकल एड छपवाए हैं। एलजी ने कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन के मामले में ये निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के 2015 के एक आदेश, 2016 के दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश और 2016 के CCRGA के एक आदेश के मद्देनजर एलजी ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है।

RTI में विज्ञापन पर खर्च को लेकर खुलासा

एक RTI में विज्ञपनों के खुलासे को लेकर आम आदमी पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ गई है। इसी साल 8 जुलाई को एक रिपोर्ट मीडिया में आई थी, जिसमें कहा गया था कि सूचना के अधिकार (RTI) आवेदन से खुलासा हुआ है कि 2015 में दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद से अरविंद केजरीवाल सरकार का विज्ञापनों और प्रचार को लेकर खर्च बढ़ रहा है।

44 गुना बढ़ा विज्ञापन का खर्च

RTI के मुताबिक दिल्ली सरकार का 10 वर्षों में (2012-13 से 2021-22) के दौरान विज्ञापन-प्रचार और अन्य शुल्क पर खर्च लगभग 44 गुना बढ़ गया है। 2012-13 में दिल्ली सरकार का विज्ञापनों पर खर्च 11.18 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 2021-22 में 488.97 करोड़ रुपये हो गया है।

विरोधियों के निशाने पर AAP

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के विज्ञापन को लेकर तंज भी कसा था। इसी साल 13 सितंबर को कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने कहा था कि इसका नाम आम आदमी पार्टी नहीं, बल्कि Arvind Advertisement Party है।

ये भी पढ़ें: कैपिटल हिल हिंसा के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया गया,

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …