केसीआर की बेटी से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सामने आया नाम
कविता के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
नेशनल डेस्क: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद के. कविता भी सीबीआई की रडार पर हैं। सीबीआई की एक टीम केसीआर की बेटी से हैदराबाद स्थित उनके घर पर पूछताछ करने पहुंच चुकी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी को सीबीआई ने 2 दिसंबर को नोटिस जारी किया था
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सीबीआई ने कविता को सूचित किया था कि उसकी एक टीम जांच के लिए 11 दिसंबर को हैदराबाद स्थित उनके निवास पर पहुंचेगी। जांच एजेंसी ने उनसे यहां बंजारा हिल्स पर उनके निवास पर संबंधित तारीख एवं समय पर अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने को कहा था। अपने जवाब में कविता ने सीबीआई को बताया था कि वह इस मामले की जांच के सिलसिले में 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे अपने घर पर मौजूद रहेंगी।
हैदराबाद का सियासी पारा चढ़ा
मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी से पूछताछ को लेकर राजधानी हैदराबाद का सियासी पारा चढ़ गया। सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता एवं नेता अपने नेता की बेटी के समर्थन में उतर गए हैं। हैदराबाद में कविता के समर्थन में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। शनिवार को बीआरएस एमएलसी के घर के नजदीक उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए जिसमें लिखा था – ‘योद्धा की बेटी नहीं डरेगी। हम कविता अक्का के साथ हैं।’
मैं जांच में सहयोग करूंगी: कविता
केसीआर की बेटी के.कविता ने सीबीआई को जांच में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने जांच एजेंसी के नोटिस का जवाब देते हुए कहा था कि मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी। नोटिस का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मैंने प्राथमिकी की प्रति और वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत की प्रति को पढ़ा है, दोनों में उनका नाम कहीं भी नजर नहीं आया।