Breaking News

Delhi Liquor Case: केसीआर की बेटी से पूछताछ करने हैदराबाद पहुंची सीबीआई की टीम

  • केसीआर की बेटी से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई

  • दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सामने आया नाम

  • कविता के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

नेशनल डेस्क: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद के. कविता भी सीबीआई की रडार पर हैं। सीबीआई की एक टीम केसीआर की बेटी से हैदराबाद स्थित उनके घर पर पूछताछ करने पहुंच चुकी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी को सीबीआई ने 2 दिसंबर को नोटिस जारी किया था

CBI Questions KCR's Daughter K Kavitha In Delhi Liquor Policy Case | सीएम  केसीआर की बेटी कविता के घर पहुंची सीबीआई की टीम, दिल्ली शराब घोटाला मामले  में कर रही पूछताछ |

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सीबीआई ने कविता को सूचित किया था कि उसकी एक टीम जांच के लिए 11 दिसंबर को हैदराबाद स्थित उनके निवास पर पहुंचेगी। जांच एजेंसी ने उनसे यहां बंजारा हिल्स पर उनके निवास पर संबंधित तारीख एवं समय पर अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने को कहा था। अपने जवाब में कविता ने सीबीआई को बताया था कि वह इस मामले की जांच के सिलसिले में 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे अपने घर पर मौजूद रहेंगी।

Delhi Liquor Policy Case: CBI to interrogate CM KCR's daughter Kavita on  December 11 | दिल्ली शराब घोटाला: मुख्यमंत्री KCR की बेटी से 11 दिसंबर को CBI  करेगी पूछताछ | Patrika News

हैदराबाद का सियासी पारा चढ़ा
मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी से पूछताछ को लेकर राजधानी हैदराबाद का सियासी पारा चढ़ गया। सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता एवं नेता अपने नेता की बेटी के समर्थन में उतर गए हैं। हैदराबाद में कविता के समर्थन में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। शनिवार को बीआरएस एमएलसी के घर के नजदीक उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए जिसमें लिखा था – ‘योद्धा की बेटी नहीं डरेगी। हम कविता अक्का के साथ हैं।’

KCR Daughter K Kavitha Summoned By CBI For Questioning In Delhi Liquor  Policy Case - India Hindi News - दिल्ली शराब घोटाला: तेलंगाना सीएम KCR की  बेटी को सीबीआई का समन, पूछताछ

मैं जांच में सहयोग करूंगी: कविता
केसीआर की बेटी के.कविता ने सीबीआई को जांच में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने जांच एजेंसी के नोटिस का जवाब देते हुए कहा था कि मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी। नोटिस का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मैंने प्राथमिकी की प्रति और वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत की प्रति को पढ़ा है, दोनों में उनका नाम कहीं भी नजर नहीं आया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …