Breaking News

Delhi Liquor Policy Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच, डिप्टी सीएम बोले- कुछ नहीं मिला

  • दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच जारी 

  • CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच

  • सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच जारी है। आज सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर को खंगाला।  इस दौरान सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया मौजूद थे।

जांच के बाद सिसोदिया मीडिया से बात करते हुए

सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला: सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बैंक के अंदर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए है। इसके बाद वह बाहर आए। यहां मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने बताया कि सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है। साथ में सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके प्रेशर में किया जा रहा है। जिससे उन्हें 2 या 3 महीने तक जेल में डाला जा सके।

सिसोदिया ने कल ट्वीट कर दी थी जानकारी

शराब नीति घोटाले में घिरी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट कर सीबीआई द्वारा उनके लॉकर की जांच करने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि, कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। CBI का स्वागत है। जाँच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।

सिसोदिया के लॉकर में क्या है? खंगालने के लिए बैंक ब्रांच पहुंची CBI की टीम  | TV9 Bharatvarsh

सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

सिसोदिया लगातार अपने ऊपर हुए सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि उन्हें झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है ताकि अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके। केजरीवाल 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं। सीबीआई द्वारा छापा मारे इतने दिन हो गए लेकिन अभी तक ये नहीं बताया गया कि 14 घंटे की रेड में उन्हें मेरे घर से क्या मिला।

About News Desk

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …