चौथी बार मेयर चुनने के लिए बुलाई गई बैठक
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही बैठक
सदन में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को देखते ही आप पार्टी के पार्षद भड़के
National Desk: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए चौथी बार आज बैठक हो रही है। इससे पहले के तीन बैठक भारे हंगामे के कारण बेनतीजा रहे थे। सिविक सेंटर में सुबह 11 बजे बैठक शुरू हुई लेकिन सदन में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को देखते ही आम आदमी पार्टी के पार्षद भड़क गए। उन्होंने गुप्ता की एंट्री का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे आप पार्षदों की पुलिस से झड़प की भी खबर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, हंगामे के आसार को देखते हुए इसबार सिविक सेंटर में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा एसएसबी के जवानों को भी तैनात किया गया है। ऐसे दरअसल, मेयर के साथ डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को तीन बार कोशिशें हुईं। मगर हर बार आप-बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई। जिसमें कई पार्षद घायल हुए और कईयों के कपड़े फटे।
तीन बार मेयर चुनाव असफल होने के बाद आप की मेयर उम्मीदवार शैली ओबरॉय सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की। शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए शीघ्र चुनाव करवाने का आदेश दिया। साथ ही अदालत ने साफ कर दिया कि एलजी द्वारा नामित पार्षद वोट नहीं डाल पाएंगे, जो गतिरोध का सबसे बड़ा कारण था। कोर्ट के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी और उपराज्यपाल हमलावर हो गई थी।
बता दें कि पिछले साल 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे आए थे। जिसमें आप ने सर्वाधिक 134 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया था। वहीं, बीजेपी 104 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी ने मेयर पद पर से दावा नहीं छोड़ा है।