Breaking News

Delhi News: दिल्ली में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

  • दिल्ली में सीमापुरी इलाके में बड़ा सड़क हादसा

  • डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को एक ट्रक ने कुचला

  • हादसे में 4 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में सीमापुरी इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ। दरअसव, डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

Delhi: People Sleeping On The Divider Were Crushed By The Truck, 4 Died -  दिल्ली में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की  हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे एक अज्ञात ट्रक डीटीसी डिपो रेड लाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी पाइंट की ओर जा रहा था। ड्राइवर ने लापरवाही से रोड डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। इनमें से चार को सीमापुरी पुलिस द्वारा जीटीबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हालांकि इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो ग। इसके बाद जब चार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शुरुआती इलाज में ही एक और घायल की मौत हो गई। वहीं एक शख्स की इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई। अस्पताल में अभी 2 लोग भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Big Accident : , डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला,

मृतकों की पहचान

  • 52 वर्षीय करीम
  • 25 वर्षीय छोटे खान
  • 38 वर्षीय शाह आलम
  • 45 वर्षीय राहुल

घायल

  • 16 वर्षीय मनीष
  • 30 वर्षीय प्रदीप

राजधानी में बड़ा सड़क हादसा: डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की  दर्दनाक मौत » द खबरीलाल

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात 1:51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About News Desk

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …