Breaking News

Suicide Case in LPU: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने किया सुसाइड, छात्र कर रहे जमकर प्रदर्शन

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने किया सुसाइड

  • प्रबंधन के खिलाफ छात्र कर रहे जमकर प्रदर्शन

  • पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

नेशनल डेस्क: मोहली स्थित चंडीगढ़ य़ूनिवर्सिटी के बाद पंजाब का एक और निजी विश्वविद्यालय विवादों के चपेट में है। जालांधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद कैंपस में बवाल खड़ा हो गया है। य़ूनिवर्सिटी हॉस्टल के अन्य छात्र प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस छात्र ने आत्महत्या की है, उसका नाम इजिन एस दिलीप कुमार है, वो केरल का रहने वाला था। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

इजिन एस दिलीप एलपीयू में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था, उसने मंगलवार रात अपने कमरे में खुदखुशी कर ली। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि अगर समय पर एंबुलेंस कैंपस पहुंच गई होती तो वह बच सकता था। छात्र मृतक के कमरे से बरामद सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने की मांग भी कर रहे हैं।

जालंधर की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ने किया सुसाइड, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन -  Dainik Dehat

पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल
खुदखुशी की खबर सामने आने के बाद हॉस्टल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कैंपस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शांत रहने की अपील की। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गुस्साए छात्रों को तितर – बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आईं। पुलिस की इस हरकत से छात्रों का पारा और चढ़ गया। आक्रोशित छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर रातभर हंगामा मचाया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। रातभर पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रों को शांत करने की कोशिश करता रहा।

जालंधर: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने की खुदकुशी, रातभर छात्रों  ने किया प्रदर्शन - protest in lovely professional university lpu jalandhar  after ...

छात्रों ने पुलिस को डेडबॉडी ले जाने से रोका
पुलिस मृतक छात्र की बॉडी को फगवाड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहती थी लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया। पुलिस और प्रशासन की मशक्कत के बाद दूसरे रास्ते से एंबुलेंस को फगवाड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया।

छात्रों का कहना है कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे, जिसे मृतक ने अपने सुसाइन नोट में दोषी बताया है। उसके बाद ही वे अपना प्रदर्शन खत्म करेंगे। वहीं पुलिस का कहना था कि छात्र अपना बयान दर्ज करवा दें, जांच के बाद कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई होगी।

एलपीयू के हॉस्टल में आधी रात को छात्र का सुसाइड, विद्यार्थियों ने की  नारेबाजी | Student's suicide in LPU hostel at midnight, students shouted  slogans - Dainik Bhaskar

एलपीयू की तरफ से आया ये बयान
मंगलवार देर रात लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी इस सुसाइड केस को लेकर सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। य़ूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उसके कमरे से बरामद सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे निजी कारण बताए गए हैं। हम पुलिस और प्रशासन को इस मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
वहीं जिले के सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों से शांति बनाए रखने और अफवाह न फैलाने की अपील की है।

About News Desk

Check Also

पंजाबी यूनिवर्सिटी में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, झगड़े में गई 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र की जान

पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया 20 वर्षीय छात्र की …