Breaking News

UP News: ओम प्रकाश राजभर ने की पीएम और सीएम योगी की तारीफ, कहा-पिछड़े समाज के लिए कर रहे हैं काम

  • राजभर समाज को मिलेगा एसटी का दर्जा

  • ‘पीएम-सीएम कर रहे पिछड़ों के लिए काम’

  • देर रात सीएम योगी से राजभर ने की थी मुलाकात

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। योगी आदित्यनाथ से मिलकर आए ओपी राजभर ने अपने और सीएम की कई बातों को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए। ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी से मंगलवार को राजभर और भर जातियों को जनजातीय समुदाय में शामिल करने की मांग की। राजभर के अनुसार, सीएम योगी ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताई है और समाज कल्याण विभाग को आदेश दिया कि इसका प्रस्ताव बनाकर के भारत सरकार को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Suicide Case in LPU: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने किया सुसाइड, छात्र कर रहे जमकर प्रदर्शन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों नेता सही मायनों में पिछड़े समाज को मुख्यधारा में शामिल करने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध किए जाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दबे, कुचले व पिछड़े राजभर बिरादरी के युवाओं को शिक्षा पाने के साथ ही सरकारी सेवाओं में नौकरी पाने के अधिक अवसर मिलने लगेंगे। वहीं लालबाग चौराहे का नाम सुहेलदेव रखने पर सीएम योगी को आभार देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सीएम योगी ने विस्तार से मुझसे बात की राजभर समाज को ST का दर्जा दिया जाएगा। मैंने सीएम से कहा गरीबों के मकान न गिराए जाएं, माफिया की आड़ में गरीबों का मकान न टूटे, हम समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 11 मार्च 2022 को राजभर बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किए जाने किए का जो आदेश जारी किया है, उसे लागू करवाने के प्रति पूरी गंभीरता दिखाई है। राजभर ने बताया कि प्रदेश में राजभर बिरादरी को पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया है, जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में राजभर बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में रखा गया है। उत्तर प्रदेश में भी इस बिरादरी को बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलने लगेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ओपी राजभर ने कहा कि पहले की सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति की समाजवादी पार्टी ने सिर्फ सपना दिखाया था, अखिलेश सत्ता में थे तो क्यों नहीं प्रस्ताव भेजें।

यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …