Breaking News

UP News: आगरा में बीजेपी विधायक और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

  • बीजेपी विधायक और बेटे के खिलाफ एफआईआर

  • महिला की शिकायत के बाद कई धाराओं में केस दर्ज

  • पुलिस ने जांच के बाद दर्ज किया मुकदमा

यूपी डेस्क: ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक छोटे लालवर्मा और उनके बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बीजेपी विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत की दूसरी पत्नी ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ताजगंज निवासी महिला 15 सितंबर को क्षेत्राधिकारी पुलिस के कार्यालय पहुंची थी। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि विधायक पुत्र ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया है। शिकायत में उसने विधायक और उनके बेटे, दोनों को नामजद किया है। पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: UP News: ओम प्रकाश राजभर ने की पीएम और सीएम योगी की तारीफ, कहा-पिछड़े समाज के लिए कर रहे हैं काम

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि सन 2003 में विधायक पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा ने 17 वर्ष की उम्र में उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सार्वजनिक करने और जान से मारने की धमकी देते हुए शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद मंदिर में ले जाकर शादी कर ली, उससे दो बच्चे भी हैं। उसे आगरा में एक मकान दिलाकर रख रखा था। अब वह बच्चों के पालन पोषण के लिए हर्जा खर्चा नहीं देता है। बीती 26 अगस्त को रात में आकर लक्ष्मीकांत ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि विधायक भी अपने पुत्र को श्रय दे रहे हैं।

वहीं इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए विधायक छोटेलाल वर्मा का कहना है कि मेरे शादीशुदा बेटे ने महिला से दूसरी शादी कर ली थी। तभी से मैंने बेटे से भी संपर्क रखना छोड़ दिया था। जिस महिला ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं, उससे कभी मेरी न तो फोन पर बात हुई और न ही आमने-सामने बात हुई है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

यह भी पढ़ें: Suicide Case in LPU: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने किया सुसाइड, छात्र कर रहे जमकर प्रदर्शन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …