Breaking News

अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल की रिपोर्ट, होगी सुनवाई

  • सीएम गहलोत पर मानहानि का केस

  • गजेंद्र शेखावत ने दर्ज कराया मुकदमा

  • जानें क्या है ये मामला

National Desk: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अशोक गहलोत पर भी मानहानि का केस दायर हो गया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में 1 जून को सुनवाई होगी।

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 1 जून को सुनवाई करेगी. रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ये तय करेगा कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मानहानि की शिकायत पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को समन जारी किया जाए या नहीं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. केंद्रीय मंत्री ने गहलोत पर उन्हें लेकर भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया था.

अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. गहलोत ने घोटाले में शेखावत के माता-पिता, पत्नी और साले की संलिप्तता की बात भी कही थी. गहलात ने कहा था कि शेखावत ने घोटाले का पैसा दूसरे देशों में लगा रखा है.

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …