Breaking News
delhi-case

Delhi Sultanpuri Case: आरोपियों को पता था उन्होंने युवती को टक्कर मारी है, जांच शुरू

  • दिल्ली के कांझावाला केस में नया खुलासा 

  • आरोपियों को पता था कि उन्होंने स्कूटी पर महिला को टक्कर मारी 

  • आरोपियों ने कहा-हमें नहीं मालूम था

Delhi Sultanpuri Case: दिल्ली में 1 जनवरी की रात को कार में बैठे कुछ युवकों ने एक महिला, जो स्कूटी से अपने घर जा रही थी उसे टक्कर मार दी, जिससे महिला कार में फंस गई। कार में सवार आरोपियों ने महिला को करीब 15 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. महिला का पीछे का शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच की है. घटना पर गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को घटना की विस्तृत जांच करने और तुरंत मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

delhi-case

एएनआई ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष सीपी शालिनी सिंह ने 20 वर्षीय महिला की मौत की जांच के सिलसिले में मंगलवार तड़के जनौती गांव का दौरा किया. दिल्ली पुलिस ने 1 जनवरी की तड़के हुई सुल्तानपुरी दुर्घटना में अपनी जांच जारी रखी है, प्राथमिकी ने पुष्टि की है कि कार में मौजूद लोगों को पता था कि उन्होंने स्कूटी पर एक महिला को टक्कर मारी थी. प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया गया है कि पांच में से दो आरोपी, दीपक और अमित, घटना के समय नशे में थे.

घटना के बाद, दिल्ली पुलिस ने कार का पता लगाया और जांच शुरू की. उन्होंने कार के मालिक का पता लगाया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है. अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को पांच लोगों की तीन दिन की हिरासत मंजूर कर ली.

आरोपियों ने कहा-हमें नहीं मालूम था

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर दीपक ने शनिवार रात करीब 8 बजे कार उधार ली थी और अपने दोस्तों को लेने गया था. पांचों हरियाणा के मुरथल चले गए जहां उन्होंने रात का भोजन किया. वे आधी रात के बाद दिल्ली के मंगोलपुरी के लिए रवाना हुए. पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कार महिला को घसीट रही थी.

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …