मुंबई के एक बड़े होटल में बम होने की मिली सूचना
अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बम रखे होने की दी सूचना
बम डिफ्यूज करने के लिए मांगें पांच करोड़ रुपये
नेशनल डेस्क: मुंबई के एक बड़े होटल में बम होने की सूचना मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल में फोन करके करके होटल के अंदर चार जगहों पर बम रखे होने की सूचना दी। इतना ही नहीं अज्ञात कॉलर ने बम डिफ्यूज करने के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग भी की। वहीं कॉल के तुरंत बाद सहार थाने में इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
अभी तक बम बरामद नहीं
बम की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि, अभी तक बम बरामद नहीं हुआ है और फोन करने वाले का भी कुछ पता नहीं चल पाया है।
फर्जी कॉल लग रहा: सहार पुलिस थाना
वहीं, सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह एक शरारत और एक फर्जी कॉल लग रहा है। उन्होंने कहा कि कई टीमों का गठन किया गया है और फोन करने वाले को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
ज्ञात हो कि हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था। इस नाव में एके 47 और कुछ रायफल बरामद हुई थीं। संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था, नाव से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था. यह संदिग्ध नाव रायगढ़ के हरीहरेश्वर तट पर मिली थी।