Breaking News

Dengue In Lucknow: लखनऊ में मिले 20 नए डेंगू मरीज, जांच के लिए भेजे गए नमूना एलाइजा 

  • लखनऊ में मिले 20 नए डेंगू मरीज

  • मरीजों के जांच के लिए भेजे गए नमूना एलाइजा

  • अस्पतालों को किया गया अलर्ट

यूपी न्यूज: लखनऊ में गुरुवार को डेंगू के 20 नए मरीज पॉजिटिव आए। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल की ओपीडी में 8 मरीजों की रिपोर्ट कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों के नमूना एलाइजा जांच के लिए भेजे गये हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दे रहा है। इसके अलावा मच्छर जनति रोग पनपने न पाए, इसलिए सीएमओ स्तर से टीम घर-घर जाकर मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी करने का अभियान चलाती थी, इसकी जानकारी छिपाई जा रही है।

Dengue | CDC

अस्पतालों को किया गया अलर्ट
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अक्टूबर माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जायेगा। मरीज़ में लक्षण देखते हुए उसकी जांच और उपचार मिलना बहुत आवश्यक है। इसको लेकर अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Dengue Alert! Here's How You Can Identify If Your Fever Is Dengue Or Normal  Viral

डेंगू के लक्षण:-

  • तेज बुखार, तेज बदन दर्द, सिर दर्द।
  • शरीर पर चकत्ते का पाया जाना।
  • दांत से, मुंह से, नाक से खून आना।
  • खून की जांच में प्लेटलेट काउंट एक लाख से कम।
  • डेंगू पूर्व से ग्रसित रोग जैसे डायविटीज, रीनल फेलियर, श्वसन, इम्यूनो कम्प्रेस्ड व्यक्तियों में अधिक गंभीर हो सकता।

Dengue Fever: Symptoms, Tests and Treatment - Metropolis Blogs

कैसे बचाएं?

  • घर के अन्दर व आसपास कूड़ा एकत्र न होने दें।
  • यदि बुखार का रोगी है, तो उसे बिना मच्छरदानी के न रहने दें, ऐसे कमरे में रखें। जिसकी खिड़की, दरवाजे पर जाली लगी हो।
  • चिकित्सकीय परार्मश के बिना दवा न दें।
  • डेंगू से ग्रसित रोगी एस्प्रीन, ब्रूफेन, कार्टिस्ट्राड आदि दवाएं न दें।
  • एलाइजा टेस्ट जल्द से जल्द कराएं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …