Breaking News

UP news: लखनऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर रवि मुठभेड़ में घायल, दो अन्य बदमाश भी गिरफ्तार

  • लखनऊ में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता

  • मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर घायल

  • पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम किया था घोषित

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखनऊ के अलीगंज में केंद्रीय विद्यालय के पास गुरुवार की देर रात बदमाशों से एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बाहुबली मुख्तार गिरोह का खास शूटर रवि उर्फ दिग्विजय घायल हो गया। रवि गाजीपुर में हुई पत्रकार राजेश की हत्या में वांछित चल रहा था। उसके ऊपर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इन बदमाशों के पास से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए गए है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Visit Bihar: अमित शाह में पूर्णिया में करेंगे रैली, भाजपा के मिशन 2024 का करेंगे आगाज

एसटीएफ ने रवि के दो अन्य साथियों को भी धर दबोचा है। रवि यादव पर आजमगढ़ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसका नाम गाजीपुर में हुए चर्चित पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या में सामने आया था। इसके बाद से वह फरार था। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही बताया कि शूटर रवि मूल रूप से गाजीपुर के करमंडा लोनेपुर का रहने वाला है। रवि के साथ उसके दो अन्य साथी उत्कर्ष यादव और उमेश भी थे। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिप्टी एसपी ने बताया कि रात में तीनों एक बाइक से जा रहे थे। एक मुखबिर ने इसकी सूचना दी थी। सूचना पर एसटीएफ की टीम गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंची। टीम ने रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन बदमाश नहीं रुके। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में रवि के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। घेराबंदी कर तीनों को दबोचा गया। पांच साल पहले मुन्ना बजरंगी के करीबी तौफीक की भी हत्या रवि ने ही की थी। इसके बाद वह फरार हो गया और मुख्तार के करीबियों के संपर्क में आ गया था। रवि गाजीपुर में हुई पत्रकार राजेश की हत्या में वांछित चल रहा था। रवि पर हत्या, हत्या की कोशिश व रंगदारी मांगने के 18 से अधिक मुकदमे हैं।

यह भी पढ़ें: UP news: सीएम योगी करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, गोरखपुर, अयोध्या सहित 6 जिलें शामिल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …