Breaking News

लखनऊ में सिविल अस्पताल की लापरवाही पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सख्त, अस्पताल निदेशक को जांच के दिए निर्देश

  • अस्पताल में मरीज के साथ लापरवाही

  • फर्श पर तड़पते मरीज की फोटो वायरल

  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल की फर्श पर लेटे मरीज की वायरल फोटो का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मानवता को शर्मसार करने वाले मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को ट्वीटर पर मामले में जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में अत्यंत हृदय विदारक स्थिति में मरीज की फोटो वायरल हुई है। यह बेहद गंभीर चिंता का विषय है। किसी भी मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। इस मामले की जांच अस्पताल के निदेशक करें साथ ही मरीज को मुनासिब इलाज न मिल पाने के कारणों का स्पष्टीकरण भी दें।

यह भी पढ़ें: यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, सीएम योगी ने यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट रहने के दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही व हीलाहवाली ठीक नहीं है। अस्पताल के अधिकारियों से लेकर डॉक्टर-कर्मचारियों की मरीज के प्रति जवाबदेही है। कोई भी अस्पताल का अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकता है। डिप्टी सीएम ने लावारिस मरीज के इलाज में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराए जाने के भी निर्देश दिए है। बताते चलें कि बुधवार को राजधानी के सिविल अस्पताल कि कैंपस के अंदर की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें एक मरीज गैलरी में लेटा हुआ दिखाई दे रहा था। बेहद कमजोर अवस्था में दिखाई दे रहा यह व्यक्ति इलाज चाह रहा था, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था।

बता दें इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें योगी सरकार पर उंगली उठाने वाले कार्य किए गए हैं। इससे पहले मरीज को ठेल में ले जाया गया तो किसी को बैलगाड़ी में ले जाया गया तो किसी को सही समय पर इलाज नहीं मिला। इसे लेकर सारी बातें सामने आई हैं। जिसे लेकर लोगों योगी सरकार की तारीफ की वजह बुराई करने लगे हैं। फिलहाल इस मामले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं से जवाब मांगा है इसके साथ ही उन्होंने लापरवाही को हीला हवाली को ठीक करने के लिए तथा अस्पताल के अधिकारियों से लेकर डॉक्टर कर्मचारियों की के प्रति लापरवाही को देखते हुए जवाबदेही की बात कही है।

यह भी पढ़ें: यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर फाइनल मंथन, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …