Breaking News

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दो दिवसीय आगरा दौरा, मौके पर पहुंचकर किसी भी योजना का कर सकते हैं निरीक्षण

  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आगरा दौरा आज

  • कार्यकर्ताओं से लेंगे अधिकारियों का फीडबैक

  • किसी भी योजना का कर सकते हैं औचक निरीक्षण

यूपी डेस्क: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज ताज नगरी आगरा के दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां बीजेपी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सड़क मार्ग से मैनपुरी से आगरा पहुंचेंगे। आगरा में बृजेश पाठक 9 और 10 सितंबर को रुकेंगे इस दौरान वह आगरा की राम बारात में भी शिरकत कर सकते है और किसी भी एक सरकारी योजना का औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही वह कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक भी लेंगे।

यह भी पढ़ें: Britain Queen Elizabeth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, 96 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इस समय सड़क मार्ग से कई जिलों के भ्रमण पर है। बरेली, बदायूं, मैनपुरी के बाद नौ सितंबर की शाम को आगरा पहुंचेंगे। पहले दिन यानि शुक्रवार शाम को न तो कोई औचक निरीक्षण है और न ही अधिकारियों के साथ कोई बैठक प्रस्तावित है। मैनपुरी से आने के बाद वे भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जरूर मिलेंगे। उनसे जिले के विकास और अधिकारियों के संबंध में फीडबैक लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह शनिवार को उनका औचक निरीक्षण प्रस्तावित है।

रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक किसी भी सरकारी योजना का औचक निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। अधिकारी सभी विकास की योजनाओं का निरीक्षण करने में लगे हुए है। ताकि डिप्टी सीएम के सामने किसी भी तरह की खामी ना नजर आए। जिला प्रशासन को डिप्टी सीएम का जो कार्यक्रम लखनऊ से मिला है उसमें किसी निरीक्षण स्थल व योजना का नाम नहीं बताया गया है। इसी वजह से अधिकारियों को चिंता है कि डिप्टी सीएम कहीं भी निरीक्षण कर सकते है। इससे पहले जब वह आगरा आए थे तो अचानक से जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों की जांच करने पहुंच गए थे। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। जिले में चल रहीं विकास की दूसरी योजनाओं पर भी कार्य तेज करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang: देखें आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …