Breaking News

देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बंधन में बंध गई,

  • देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बंधन में बंध गई,

  • जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी की,

  • एक्सीडेंट के बाद प्यार हुआ था,

(नेशनल डेस्क) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बंधन में बंध गई हैं। दरअसल देवोलीना ने बीती रात सोशल मीडिया पर हल्दी की रस्म की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की थीं। इस दौरान ‘साथ निभाना साथिया’ में उनके को-स्टार रह चुके विशाल सिंह भी नजर आए।

देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी की है। शादी की तस्वीरें शेयर करके देवोलीना ने सभी की उत्सुकता शांत कर दी है, क्योंकि सभी जानना चाहते थे देवोलीना ने आखिरकार किससे शादी की है।

विशाल सिंह और देवोलीना बहुत अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में  काफी समय से माना जा रहा था कि वे दोनों एक दूसरे से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अब यह बात साफ हो गई है कि देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर से शादी की है.  रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना को शहनवाज से अपने एक्सीडेंट के बाद प्यार हुआ था

वहीं देवोलीना के ब्राइडल लुक को देखकर कुछ लोग शॉक्ड थे। उनका कहना था कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। जहां एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप ऐसे प्रैंक क्यों करते हो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आशा करता हूं कि ये शादी सच होगी।’

देर शाम देवोलीना ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं। आई लव यू शोनू.. चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता… द मिस्टीरियस मैन उर्फ़ मशहूर #शोनू और तुम सब के जीजा”।

jagran

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …