Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर……… इस बार नया संकल्प लेकर आया-बोले PM Modi

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर

  • श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का किया उद्घाटन

  • मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी रहे मौजूद

कर्नाटक डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मैं यहां नया संकल्प लेकर आया हूं। आज कम समय में ज्यादा काम हो रहे हैं, क्योंकि देश सबके प्रयास से विकसित हो रहा है।

                 India is moving towards a new resolution of 25 years this is Amritkal for everyone says PM Narendra Modi in Karnataka- Karnataka: '25 सालों के नए संकल्प की तरफ आगे बढ़ रहा

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हो गई है। आज देशभर में 650 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं। आयुष्मान योजना से गरीबों का इलाज संभव हुआ है। बजट में इस बार हमने 150 नर्सिंग होम बनाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में 40 से ज्यादा जगहों पर महत्वाकांक्षी मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।

                 Karnataka Election 2023 PM Narendra Modi will inaugurate Bengaluru Metro Phase 2 Will participate in these programs-बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 का आज उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ...

देश ने विकास का संकल्प लिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। देश ने विकास का संकल्प ले रखा है। ये सवाल सामने आता है कि कम वक्त में देश का विकास कैसे होगा? हमारे सामने इतनी चुनौतियां और इतने काम हैं। लेकिन सबकी ओर से की गईं कोशिशें ही इस सवाल का जवाब है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 सालों में सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ईमानदारी और कुशलता से काम करने की कोशिश की है। पिछले 9 सालों में देश में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कई रिफॉर्म किए गए। हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास करना सरकार का लक्ष्य है। हमारी सरकार ने 9 सालों में कई राज्यों मे सस्ती दवा दुकानें और जनऔषधि केंद्र खोले हैं।

               PM Narendra Modi Rally At Meerut Rudrapur Jammu Before Lok Sabha Election - PM मोदी ने मेरठ रैली में किया सवाल- देश को हिन्दुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के? सबूत चाहिए

मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी करीब दोपहर करीब एक बजे बेंगलुरु मेट्रो की वाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी मेट्रो से यात्रा भी करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की समाधि पर गए और उनको श्रद्धांजलि दी।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …