Breaking News

इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में बर्खास्तगी, 841 सरकारी वकीलों को हटाया गया

  • यूपी के कानून विभाग में बंपर बर्खास्तगी

  • 841 सरकारी वकीलों को हटाया गया

  • अपर महाधिवक्ता से लेकर ब्रीफ होल्डर तक बर्खास्त

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस व्यवस्था और कानून व्यवस्था दोनों को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। यूपी सरकार ने 841 राज्य विधि अधिकारियों यानी सरकारी वकीलों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए सभी सरकारी वकीलों की सेवाएं खत्म कर दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ से 505 राज्य विधि अधिकारी और हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से 336 सरकारी वकीलों की छुट्टी कर दी गई है। इस फैसले के बाद से इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर लखनऊ हाईकोर्ट तक वकीलों में हाहाकार मच गयी है। हालांकि, किन वजहों से इन वकीलों पर गाज गिरी है, इसका कारण सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: रामबन में आतंकियों ने पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड फेंका, गजनवी फोर्स ने ली जिम्मेदारी

यह आदेश विधि एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल की तरफ से जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता विनोद कांत को भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही प्रधान पीठ प्रयागराज में 26 अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता हटाए गए है। इतना ही नहीं, 179 स्थाई अधिवक्ताओं की भी छुट्टी हो गई है, जबकि 111 ब्रीफ होल्डर सिविल की सेवाएं समाप्त हुई है। क्रिमिनल साइड के 141 ब्रीफ होल्डर हटाए गए, जबकि 47 अपर शासकीय अधिवक्ताओं की भी छुट्टी हुई है।

लखनऊ बेंच के दो चीफ स्टैंडिंग काउंसिल की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है। यहां 33 एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट, क्रिमिनल साइड के 66 और 176 सिविल ब्रीफ होल्डर को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। 59 एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल और स्टैंडिंग काउंसिल की सेवाएं भी समाप्त कर दी ई है। हालांकि शासन से जारी किए गए लेटर में हटाए जाने की वजह का कोई जिक्र नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इन पदों पर अब जल्द ही दूसरे वकीलों की नियुक्ति की जाएगी। नई नियुक्तियों के जरिए ही अब सरकार नए वकीलों को साधने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, ईडी करेगी बड़ी कार्रवाई

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …