Breaking News

Diwali 2022: अयोध्या के भव्य दीपोत्सव का लोगो जारी

  • अयोध्या के भव्य दीपोत्सव का लोगो जारी 

  • जारी हुआ अयोध्या के दीपोत्सव का लोगो 

  • अयोध्या में जगह-जगह इसी लोगों के साथ लगेंगे होर्डिंग्स

Up Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह अयोध्या दौरे के दौरान 23 अक्टूबर को दिवाली से एक दिन पहले होने वाले वार्षिक दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव का लोगो भी जारी किया. अपने दूसरे कार्यकाल में, दीयों को जलाने वाले लाखों मिट्टी के दीयों को जलाकर, मंदिर शहर अयोध्या में हर साल गिनीज रिकॉर्ड स्थापित करके दीपोत्सव मना रही है। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम द्वारा कार्यक्रम पर प्रस्तुति देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया.

अयोध्या के रामकथा संग्रहालय में तैयारियों का जायजा लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध तरीके से व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए. लगभग तीन सप्ताह में यह उनकी तीसरी अयोध्या यात्रा थी।

पिछली दिवाली के दौरान, अयोध्या में विश्व रिकॉर्ड नौ लाख मिट्टी के दीपक जलाए गए थे और उत्तर प्रदेश सरकार इस साल एक साथ 12 लाख दीपक जलाकर अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। दीपोत्सव समारोह के नोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा, ‘राम की पैड़ी घाट के लिए अब तक करीब 12 लाख दीये तैयार किए जा चुके हैं। सीएम की समीक्षा बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. प्रमुख सचिव पर्यटन ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रस्तुति दी।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …