जवानों के साथ दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे पीएम मोदी
पीएमओ ने पीएम मोदी की तस्वीर ट्वीट कर दी जानकारी
नौंवी बार सेना के जवानों के साथ दीपावली मना रहे पीएम
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 8 सालों से भारतीय सीमा की रक्षा में डटे जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इस सिलसिले को इस साल भी कायम रखते हुए वे आज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख स्थित कारगिल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी कारगिल के द्रास में सेना के जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने पीएम मोदी की तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
नौंवी बार सेना के जवानों के साथ दीपावली मना रहे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नौंवी बार सेना के जवानों के साथ दीपावली का पर्व मना रहे हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के बाद उन्होंने पहली दिवाली सियाचीन में मनाई थी। अगले साल यानी 2015 में उन्होंने पंजाब में जवानों के साथ दिवाली मनाई और 1965 के जंग की याद में बनाए गए वॉर मेमोरियल का दौरा भी किया।
Prime Minister Shri @narendramodi has landed in Kargil, where he will celebrate Diwali with our brave soldiers. pic.twitter.com/RQxanDEgDK
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2022
साल 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। साल 2017 में प्रधानमंत्री ने दिवाली जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जवानों के साथ मनाई। साल 2018 की दिवाली पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल में भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
साल 2019 में उन्होंने जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर तैनात जवानों से मिलने पहुंचे और उनके साथ दिवाली की खुशियां बांटी। अगले साल यानी 2020 में उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई। वहीं, पिछले साल यानी 2021 में उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में भारत – पाक सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
दीपोत्सव कार्यक्रम में हुए थे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल पहली बार 23 अक्टूबर को प्रभु श्रीराम की नगरी में अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रामलला विराजमान के दर्शन किए और भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।