डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई ने की छापेमारी
जरूरी कागजातों को अपने घर ले जाने का लगा ट्रंप पर आरोप
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर जांच एजेंसी एफबीआई ने छापेमारी की है। यह फ्लोरिडा के पाल्म बीच पर स्थित है। इस छापेमारी की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी करके दी है।
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह छापेमारी उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनकी ओर से घर लाए गए जरूरी दस्तावेजों को खोजने के लिए की गई है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम दिनों में कुछ जरूरी कागजातों को अपने घर ले आए थे।
रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई की छापेमारी में कई सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अब इस बात की जांच भी की जाने की बात कही जा रही है कि क्या वह इन्हें जानबूझकर घर लाए थे या वह गलती से इन्हें लेकर घर लाए थे। जिस दौरान ट्रंप के घर पर छापेमारी की गई, उस दौरान वहां उनके अलावा उनके दो वकील भी मौजूद थे।
यह देश के लिए अंधकार का समय: ट्रंप
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘यह हमारे देश के लिए अंधकार का समय है। फ्लोरिडा के पाल्म बीच पर बने मेरे खूबसूरत घर मार ए लागो पर मौजूदा समय में एफबीआई के एजेंट मौजूद हैं। उन्होंने यहां छापेमारी की है। वह बड़ी संख्या में हैं। इससे पहले अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के साथ ऐसा नहीं हुआ है। सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करने के बावजूद मेरे घर पर बिना पूर्व सूचना के छापेमारी करना अनुचित है।’
ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर साधा निशाना
ट्रंप ने कहा, “यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है, न्याय प्रणाली का शस्त्रीकरण और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, जो चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ मैं शामिल न हो सकूं।” हालांकि अभी तक एफबीआई की तरफ से छापेमारी की पुष्टि नहीं की है। बता दें अमेरिकी न्याय विभाग ट्रंप के समर्थकों की भीड़ द्वारा यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले की जांच कर रहा हैय़ एक ऐसी घटना जो प्रतिनिधि सभा समिति की जांच का विषय भी है।
पहले भी की जा चुकी है कई ट्रंप
ट्रंप अपनी 2020 की चुनावी हार के बाद अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा ले गए थे जो कि जांच का और विषय है। जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है, जबकि न्यूयॉर्क में ट्रंप के बिजनेस की जांच की जारी है।