Breaking News

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई ने की छापेमारी, लगा ये आरोप

  • डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई ने की छापेमारी

  • जरूरी कागजातों को अपने घर ले जाने का लगा ट्रंप पर आरोप

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर जांच एजेंसी एफबीआई ने छापेमारी की है। यह फ्लोरिडा के पाल्म बीच पर स्थित है। इस छापेमारी की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी करके दी है।

Donald Trump Florida Residence Raid FBI Agents US | Donald Trump के  फ्लोरिडा वाले घर पर FBI ने की छापेमारी, तलाशे गए दस्तावेज, भड़के US के  पूर्व राष्ट्रपति ने लगाए ये आरोप

मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह छापेमारी उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनकी ओर से घर लाए गए जरूरी दस्तावेजों को खोजने के लिए की गई है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम दिनों में कुछ जरूरी कागजातों को अपने घर ले आए थे।

रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई की छापेमारी में कई सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अब इस बात की जांच भी की जाने की बात कही जा रही है कि क्या वह इन्हें जानबूझकर घर लाए थे या वह गलती से इन्हें लेकर घर लाए थे। जिस दौरान ट्रंप के घर पर छापेमारी की गई, उस दौरान वहां उनके अलावा उनके दो वकील भी मौजूद थे।

Fbi Search At Former Us President Donald Trumps Home Mar A Lago Estate - Fbi  : डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई का छापा, पूर्व राष्ट्रपति बोले- मुझे 2024  का चुनाव लड़ने

यह देश के लिए अंधकार का समय: ट्रंप
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘यह हमारे देश के लिए अंधकार का समय है। फ्लोरिडा के पाल्म बीच पर बने मेरे खूबसूरत घर मार ए लागो पर मौजूदा समय में एफबीआई के एजेंट मौजूद हैं। उन्होंने यहां छापेमारी की है। वह बड़ी संख्या में हैं। इससे पहले अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के साथ ऐसा नहीं हुआ है। सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करने के बावजूद मेरे घर पर बिना पूर्व सूचना के छापेमारी करना अनुचित है।’

ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर साधा निशाना
ट्रंप ने कहा, “यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है, न्याय प्रणाली का शस्त्रीकरण और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, जो चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ मैं शामिल न हो सकूं।” हालांकि अभी तक एफबीआई की तरफ से छापेमारी की पुष्टि नहीं की है। बता दें अमेरिकी न्याय विभाग ट्रंप के समर्थकों की भीड़ द्वारा यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले की जांच कर रहा हैय़ एक ऐसी घटना जो प्रतिनिधि सभा समिति की जांच का विषय भी है।

Former US President Donald Trump Claims, FBI Raids His Home In Florida -  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, फ्लोरिडा में उनके घर पर FBI  ने की छापेमारी | World News

पहले भी की जा चुकी है कई ट्रंप
ट्रंप अपनी 2020 की चुनावी हार के बाद अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा ले गए थे जो कि जांच का और विषय है। जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है, जबकि न्यूयॉर्क में ट्रंप के बिजनेस की जांच की जारी है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …