Breaking News

मेरठ में डबल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप, लूट के बाद बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या

  • लूट के बाद बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की हत्या

  • मकान में ताला डालकर स्कूटी साथ ले गए हत्यारे

  • दोनों के शवों पोस्टमार्टम को भेज पुलिस जांच में जुटी

यूपी डेस्क: मेरठ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की बदमाशों ने लूटपाट के बाद घर के अंदर गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों की लाश मकान के अंदर छोड़कर बदमाश मुख्य गेट का ताला लगाकर फरार हो गए। हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी निवासी संदीप कुमार बिजनौर में पीएनबी में मैनेजर है। संदीप सोमवार सुबह बैंक गए थे। घर पर उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा और बेटा रुद्रांश था। रात करीब 8 बजे संदीप घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला लगा था। उनके घर में मौजूद स्कूटी भी नहीं थी। संदीप ने पत्नी शिखा को फोन किया तो कॉल भी रिसीव नहीं हुई। उसके बाद वो अपने परिचित के घर चले गए।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: आज हरतालिका तीज, जानें आज का शुभ मुहूर्त

रात दस बजे तक शिखा का कॉल रिसीव नहीं हुआ और नाही उधर से कॉल बैक आया तो उन्होंने पत्नी और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गए। संदीप थाने से लौटने के बाद परिवार के अन्य लोगों के साथ घर का ताला तोड़ा तो अंदर सारा सामान बिखरा देख सभी के होश उड़ गए। एक कमरे के अंदर बेड पर शिखा का लाश पड़ी थी जबकि दूसरे कमरे के बेड में रुद्रांश की लाश मिली। बदमाशों ने दोनों के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और पुलिस के अनुसार यह वारदात दिन में अंजाम दी गई है।

इस घटना की सूचना के बाद एसएसपी रोहित सिंह और एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि घर से ज्वेलरी और नगदी गायब है इसलिए आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद महिला और बच्चे की हत्या की गई है। बदमाश घर से स्कूटी भी ले गए और मुख्य गेट का ताला लगा गए। इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसओजी और सर्विलांस लगाई गई है। एसपी देहात कुमार ने बताया कि महिला के मोबाइल से कुछ व्हाट्सएप चैट डिलीट की गई है। कई साक्ष्य मिले हैं और इन्हीं के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं एसएसपी रोहित सजवाण सिंह का कहना है कि बैंक मैनेजर ने थाने में पत्नी और बच्चे के गुम होने की बात बताई थी। बाद में परिवार के लोगों ने ही ताला तोड़ा। इस मामले पर तफ्तीश की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …