केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का किया गठन
मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर किया टास्क फोर्स का गठन
अभी तक देश में मिले मंकीपॉक्स के कुल चार संक्रमित केस
नेशनल डेस्क: देश में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है। ये टास्क फोर्स की टीम पूरे देश में मंकीपाक्स संक्रमण के मामलों पर नजर रखेंगे, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव सहित अन्य अधिकारियों को रखा गया है। टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंकीपाक्स पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स गठन करने का फैसला एक बैठक में लिया गया, जिस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, PMO अतिरिक्त सचिव सहित अन्य बड़े अधिकारी शामिल थे।
इस टास्क फोर्स में अलग-अलग विभागों को एक साथ इसलिए जोड़ा गया ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना हो सके। असल में प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही टास्क फोर्स गठन करने पर विचार किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य महानिदेशक को मंकीपॉक्स से जुड़े मामलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
अभी तक कुल चार संक्रमित केस
मालूम हो कि भारत में केरल से 13 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला संक्रमित मिला था। इसके बाद अभी तक कुल 4 संक्रमित सामने आ चुके हैं। उधर दुनिया भर में मंकीपॉक्स का कहर बढ़ता जा रहा है। अफ्रीका से निकलकर मंकीपॉक्स का संक्रमण बीते कुछ दिनों में ही 75 से अधिक देशों में पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीते दिनों 20 हजार से अधिक लोगों के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि की थी।
केरल में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत
भारत में अब तक मंकीपाक्स के चार मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन मामले केरल और एक मामला दिल्ली से आया है। वहीं कल केरल में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है, जिसके बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जांच के आदेश दिए हैं। मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद मंकीपॉक्स को लेकर देश में चिंता बढ़ गई है।