Breaking News

मिर्जापुर में 21 लाख की ड्रग्स और 25 लाख की अवैध शराब जब्त, पुलिस के हाथ दो बड़ी कामयाबी

  • मिर्जापुर पुलिस को मिली दो बड़ी कामयाबी

  • 25 लाख की अवैध शराब बरामद, 21 लाख रुपये की 210 ग्राम हेरोइन बरामद

  • चुनार पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शराब, 3 ड्रग्स तस्कर

यूपी डेस्क: मिर्जापुर पुलिस को एक साथ दो दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पच्चीस लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. तो दूसरी तरफ चुनार पुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 210 ग्राम हिरोइन बरामद की गई है. जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है.

वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने 25 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है. ये शराब हरियाणा से लाकर बिहार राज्य के अलग अलग जनपदों में सप्लाई होनी थी. अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है है .दो सौ पैतालीस पेटी शराब के साथ पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सोनीपत हरियाणा के रहने वाले है. कछवा थाना क्षेत्र के कटका हाइवे से इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महाराजा ढ़ाबा कटका के सामने हाइवे पर अवैध अंग्रेजी शराब से लदी वाहन की जांच की तो 245 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.. गिरफ्तार तस्करों के नाम पता अजीत शर्मा, और मोहित है जो खरखौदा सोनीपत के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके साथियों की तलाश जारी है.

वहीं दूसरी बड़ी सफलता चुनार पुलिस को मिली है पुलिस के हत्थे तीन हेरोइन तस्कर लगे हैं. इनके पास से 210 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. जिसकी कीमत 21 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को पूछताछ कर जेल भेज दिया है इनके और साथियों की तलाश में जुट गई है. पकड़े गए आरोपी चुनार थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इन्हें रामघाट मंदिर के पास से पकड़ा गया है. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन, कांस्टेबल राम अवतार यादव और  संजीव के साथ लाल दरवाजा तिराहे. पुलिस ने लल्लू उर्फ प्रदीप गुप्ता,  सनी और शीतल मोदनवाल को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शराब और ड्रग्स तस्करो को जेल भेज दिया है, इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …