Breaking News

Gujarat: सूरत में 1.80 करोड़ रूपये की ड्रग्स बरामद, 1 आरोपी भी गिरफ्तार

  • सूरत में 1.80 करोड़ रूपये की ड्रग्स बरामद

  • पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

  • गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

नेशनल डेस्क: गुजरात में पुलिस ने करोड़ों रूपये का ड्रग्स बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सूरत के पांडेसरा क्षेत्र से करीब 1.79 किलो ड्रग्स जब्त किया है। इसकी कीमत बाजार में 1.80 करोड़ रूपये के आसपास बताई जा रही है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गई थी।

5 Most Dangerous Drugs in the world which can kill | ये हैं दुनिया के 5  सबसे खतरनाक ड्रग्स, शरीर को कर देते हैं खोखला | Hindi News,

दरअसल, तटीय राज्य गुजरात में लगातार बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की खेप पकड़ाते रही है। पंजाब की तरह यहां भी बड़ी मात्रा में सीमा पार से ड्रग्स की खेप भारत पहुंचती है। पिछले माह यानी अक्टूबर में भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था। नाव में करीब 50 किलो ड्रग्स लगा था, जिसकी कीमत 350 करोड़ रूपये थी। एटीएस ने नाव में सवार 6 लोगो को अरेस्ट कर लिया था।

Taliban Drug 100 Crore Drugs Supply In India After New Government Formed In  Afghanistan Ann | Taliban Drug: तालिबान ने ड्रग्स का मायाजाल फैलाना किया  शुरू, तालिबानी शासन आने के बाद भारत में आया 100 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ

अक्टूबर माह में ड्रग्स पकड़ाने की ये दूसरी घटना थी। इससे पहले नेवल इंटेलिजेंस की टीम ने जामनगर के पॉश इलाके श्रो सेक्शन रोड से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 6 करोड़ रूपये का ड्रग्स मिला था। इससे पहले 14 सितंबर को भारतीय तटरक्षक बल ने भारत की समुद्री सीमा के अंदर से एक पाकिस्तानी नाव से 200 करोड़ रूपये की ड्रग्स बरामद की थी। इस दौरान गिरफ्तार सभी लोग पाकिस्तानी नागरिक बताए गए थे।

10 लोगों से वाट्सएप पर ड्रग चैट का खुलासा, पैडलर से पूछा - माल है या नहीं?  पुलिस ने 5 के यहां मारे छापे | Drug chat revealed on WhatsApp to 10

21 हजार करोड़ रूपये की ड्रग्स
गुजरात का मुंद्रा बंदरगाह नशे की सप्लाई को लेकर बदनाम हो चुका है। पिछले साल यहां से तीन हजार किलो ड्रग्स बरामद किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 21 हजार करोड़ रूपये थी। मामला सामने आने के बाद बवाल हो गया था। सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। एनआईए ने इस मामले में 24 लोगों को अरेस्ट किया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …