DU में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले बिजली कटी
नॉर्थ अंबेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा
शाम 4 बजे डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना
BBC Documentary Controversy: गुजरात दंगों पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री India: The Modi Question पर जबरदस्त हंगामा बरपा हुआ है। दिल्ली के विश्वविद्यालयों में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। ताजा मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज से जुड़ा हुआ है। जहां आज शाम कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान कर कैंपस का माहौल गरमा दिया है। विश्वविद्यासय प्रशासन ने आनन फानन में अंबेडकर कॉलेज की बिजली काट दी है। जिसे लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई, भीम आर्मी और कई अन्य छात्र संगठनों द्वारा नॉर्थ कैंपस में कला संकाय के बाहर शुक्रवार शाम 4 बजे बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाना है। डीयू प्रशासन भी इसकी पुष्टि कर चुका है। हालांकि, उनका कहना है कि इस संबंध में उनसे किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई है।
डीयू प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रूकवाने के लिए दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी को जेएनयू और जामिया की तरह यहां भी बवाल होने का डर है लिहाजा पुलिस से सुरक्षा अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है।
नॉर्थ अंबेडकर यूनिवर्सिटी में हंगामा
दिल्ली की एक अन्य यूनिवर्सिटी नॉर्थ अंबेडकर यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोके जाने के विरोध में छात्र विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरीय अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक बवाल
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री India: The Modi Question पर हैदराबाद यूनिवर्सिटी से लेकर दिल्ली तक के विश्वविद्यालयों में हंगामा बरपा हुआ है। जेएनयू में पत्थरबाजी की घटना के बाद हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प हो गई।