फतेहपुर में किसान निराश
बारिश ना होने से फसल सूखने की चिंता
भगवान से बारिश के लिए प्रार्थना
बारिश न होने से फतेहपुर में एक लंबे समय बाद फिर सूखे के आसार दिखने लगे हैं. एक तरफ जहां कई राज्यों में तेज बरसात लोगों के लिए आफत बनी हुई है वही फतेहपुर में बारिश न होने की वजह से किसान और नौजवान परेशान है. आलम ये है कि बरसात न होने की वजह से किसानों के खेत सूखे पड़े हुए है, उनकी फसल बारिश न होने की वजह से बर्बाद हो रही है और अब धान की फसल भी बर्बाद होने की कगार पर है. लगातार किसान भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बरसात हो जाए.
आलम ये है कि किसानों को अपनी फसल की चिंता बढ़ती जा रही है लेकिन फतेहपुर जनपद में बरसात नहीं हो रही है ना धान की रोपाई हो पा रही है ना ही गेहूं की खेती हो पा रही है एक तरह कहा जाए किसी प्रकार की खेती नहीं हो पा रही है.
वहीं पर शासन स्तर पर भी किसी प्रकार की किसानों के लिए मदद के लिए आदेश नहीं दिए जा रहे हैं किसान एक आस लगाए बैठे हुए हैं कि कब बरसात हो और हम लोग अपनी खेती एक अच्छे तरीके से कर सकें लेकिन सिर्फ इंतजार की घड़ियां बढ़ाती जा रही है.
किसानों ने अपने दुख बयां किया कि अगर इस बार बरसात नहीं होती है तो पूरी तरह से किसान परेशान हो जाएंगे और खेती में काफी गिरावट होगी अब देखना यह होगा कि प्रशासन लेवल में या फिर सरकार किस प्रकार किसानों को ध्यान देती है.