Breaking News

गोरखपुर में बारिश ना होने से फसलों में पड़ी दरारें, किसानों में मायूसी

गोरखपुर में बारिश ना होने से किसान परेशान

फसलों के सूखने का बढ़ रहा है खतरा

भगवान इंद्र को मनाने के लिए हो रहे हवन-पूजन

गोरखपुर: जहां देश भर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, वहीं गोरखपुर में अभी भी किसानों को बारिश का इंतजार है, ऐसा लग रहा है कि यहां बादलों ने जैसे मुह ही मोड़ लिया हो. खेतो में पड़ी दरारे और सुखी पड़ी फसल ये बताने के लिए काफी है कि यहां पिछले कई दिनों से बारिश नही हुई. ऐसे में किसानों को अपनी फसलें बर्बाद होने का डर सताने लगता है. खेतों में गहरी दरारें पड़ गई है, फसलें सूखने लगी है. वहीं किसानों के चेहरे पर निराशा छा गई है. दरअसल माना जाता है कि 15 जून से मानसून की शुरुआत होगी और किसान अपने खेतों में धान की रोपाई के साथ ही अन्य खरीफ की फसल की बुआई आसानी से कर सकेंगे लेकिन इस बार गोरखपुर में ऐसा नहीं है. किसानों की चिताएं बढ़ती जा रही है.

बता दे कि जून के आखिर में गोरखपुर में जब एक दिन लगभग तीन घण्टे तक बारिश हुई तो किसानों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने जोर शोर से धान की रोपाई की लेकिन उसके बाद से बरसात न होने से उनकी फसले पीली पड़ने लगी है. बारिश ना होने से आम लोग से लेकर किसान खासे परेशान है. भगवान से बारिश की गुजारिश कर रहे किसानों ने कहा है कि बारिश समय पर नहीं हुई तो इस बार उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए भगवान इंद्र को खुश  करने के लिए कहीं हवन किए जा रहे हैं कहीं पूजा अर्चना हो रही है.

वीओ– बारिश के लिए आषाढ़ महीना सबसे उपयुक्त माना जाता है, लेकिन गोरखपुर जिले में पूरे महीने में सिर्फ एक दिन ही बारिश हुई. ऐसे में पूरे आसाढ़ माह किसानों को बारिश का इंतजार रहा. अब सावन का महीना शुरू हो गया है अब भी बारिश के दर्शन नहीं हुए. ऐसे में किसान भगवान से बारिश की गुजारिश कर रहे हैं.

About admin

Check Also

गोरखनाथ मंदिर : सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने वाला आरोपी 8 महीने बाद हुआ दोषी करार

कोर्ट ने अभियुक्त के सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तिथि …