Breaking News

गोरखनाथ मंदिर : सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने वाला आरोपी 8 महीने बाद हुआ दोषी करार

  • कोर्ट ने अभियुक्त के सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तिथि नियत की

  • 04 अप्रैल 2022 को मामले की दर्ज की गई थी FIR

  • सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान ने लिखाई थी रिपोर्ट

लखनऊ। एनआईए,एटीएस के विशेष जज विवेकानन्द शरण त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर हमला करने व आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने के मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को दोषी करार दिया है। हालांकि कोर्ट ने अभियुक्त के सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तिथि नियत की है।

ये भी पढ़ें:-त्रेता युग से चढ़ रही है गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा,नेपाली श्रद्धालुओं में भी उत्साह

सरकारी वकील एमके सिंह के मुताबिक चार अप्रैल 2022 को इस मामले की एफआईआर विनय कुमार मिश्र ने थाना गोरखनाथ में दर्ज कराई थी। FIR के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान पर अभियुक्त ने अचानक बांके से हमला कर दिया जिसमें अनिल कुमार पासवान गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। आरोप है कि अभियुक्त ने पीएसी जवान का असलहा भी छीनने का प्रयास किया, छीनाझपटी के दौरान उनका राइफल सड़क पर गिर गया।जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए दूसरा जवान भाग कर आया, तो जान से मारने की नियत से अभियुक्त ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Attack on PAC jawans deployed in Gorakhnath temple security - गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला, जानें कौन था हमलावर

अभियोजन के मुताबिक मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल जवान व उसके राइफल को उठाया, इस दौरान अभियुक्त अपना बांका लहराते व मजहबी नारा लगाते हुए, पीएसी पोस्ट की ओर दौड़ा, इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पीएसी के एक जवान ने अभियुक्त के हाथ पर एक बड़े बांस से प्रहार किया तब उसके हाथ से बांका गिर गया, फिर आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त को पकड़ लिया गया। अभियोजन के मुताबिक अभियुक्त के पास से अन्य वस्तुओं के अलावा उर्दू भाषा में लिखी हुई एक धार्मिक किताब भी बरामद हुई थी। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 16/18/20/40 की बढ़ोत्तरी की गई थी। बाद में विवेचना एटीएस को सौंप दी गई थी।

ये भी पढ़ें:-UP News: गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, गंभीर रोग से पीड़ित मरीज को मुख्यमंत्री ने सौंपा धनराशि का चेक

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …