Breaking News

SC में स्वामी की याचिका पर जल्द सुनवाई,रामसेतु को बनाएं राष्ट्रीय धरोहर स्मारक

  • रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित करने की सिफारिश

  • नरसिम्हा की बेंच ने बीजेपी नेता की इस अर्जी पर संज्ञान लिया

  • हम एक ही पार्टी में हैं

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर उस जनहित याचिका को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें केंद्र को रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने बीजेपी नेता की इस अर्जी पर संज्ञान लिया कि अब तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया गया है और इसलिए जनहित याचिका को अब सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

                            संविधान पीठ की सुनवाई पूरी होने के बाद रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग पर होगी सुनवाई: SC - SC on declaring Ramsetu as a national monument hear only after constitution

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘संविधान पीठ के मामलों में सुनवाई खत्म करने के बाद हम इसे सूचीबद्ध करेंगे।’’प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर दिल्ली-केंद्र विवाद सहित विभिन्न मामलों में सुनवाई कर रही है। शीर्ष अदालत को इससे पहले 19 जनवरी को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया था कि केंद्र ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित करने संबंधी मामले को देख रहा है।

अदालत ने केंद्र से इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए कहा था और स्वामी से कहा था कि अगर वह इससे संतुष्ट नहीं हों तो वे इस मुद्दे पर अपने अंतरिम आवेदन के निपटारा के लिए उसके समक्ष फिर से अर्जी देने को स्वतंत्र हैं।

                             रामसेतु को मिले ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा; सुप्रीम कोर्ट में फिर उठी मांग, केंद्र से मांगी राय

वहीं पीठ ने कहा, ‘‘सॉलिसिटर जनरल से पता चला कि संस्कृति मंत्रालय में वर्तमान में प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता अगर चाहें तो अतिरिक्त अर्जी दे सकते हैं।’’स्वामी ने कहा था, ‘‘मैं किसी से मिलना नहीं चाहता… हम एक ही पार्टी में हैं, यह हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा है।

उन्हें छह हफ्ते में या जब भी …. फैसला करने दीजिए।’’ भाजपा नेता ने कहा था, ‘‘मैं फिर आऊंगा।’’ स्वामी ने कहा था कि 2019 में तत्कालीन संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई थी और उन्होंने रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित करने के लिए सिफारिश की थी।

                           संविधान पीठ की सुनवाई पूरी होने के बाद रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग पर होगी सुनवाई: SC - SC on declaring Ramsetu as a national monument hear only after constitution

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …