Breaking News

ताइवान में कांपी धरती, 24 घंटे में 100 बार लगे झटके, 7.2 मापी गई तिव्रता

  • ताइवान में भूकंप के लगे झटके

  • 24 घंटे में 100 बार कांपी धरती

  • भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी

इंटरनेशनल डेस्क: ताइवान में भूकंप के झटके लगे। 24 घंटे में 100 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है। ये भूकंप, ताइवान से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे महसूस किया गया है। वहीं, ताइवान के तट पर आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।

Earthquake Jharkhand Sahibganj magnitude richter scale damage latest news |  India News – India TV

यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि जापान को सुनामी की चेतावनी जारी करने के लिए प्रेरित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ताइवान में अलग-अलग हिस्सों में 100 बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। कहीं, जमीन के दो टुकड़े होते दिखे तो कहीं पुल गिरे। शनिवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी।

earthquake-logo - Bhatkallys.com

हाई-स्पीड रेल सेवाओं को किया गया था रद्द

मीडिया एंजेसी ने बताया कि, भूकंप के बाद इलाके में चीखम-चिली मच गई थी। लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े। गनीमत ये रही इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। उन्होंने बताया, भूकंप के चलते दक्षिणी काओशुंग शहर में मेट्रो सिस्टम काफी देर तक प्रभावित रहा। ताइवान रेलवे प्रशासन ने हुलिएन और ताइतुंग को जोड़ने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया था। साथ ही हाई स्पीड रेल सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया था। इस भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी के उत्तर में बताया गयाय़

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …