बुधवार की सुबह अफगानिस्तान में आया तेज भूकंप
भूकंप की वजह से अब तक करीब 250 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.1
इंटरनेशनल डेस्क: बुधवार की सुबह अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसने देश में काफी तबाही मचाई है। खबर है कि भूकंप की वजह से अब तक करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हुए हैं।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे द्वारा की गई जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में बुधवार सुबह 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही पड़ोसी राज्य पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, राजधानी इस्लामाबाद के अलावा अन्य शहरों में भी कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटकों से लोगों सहम गए। जिस वजह से अपने घरों से बाहर निकल इधर उधर भागने लगे। बता दें इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था।