Breaking News

नए साल के पहले दिन भारत में तीसरी बार आया भूकंप, अब लद्दाख में कांपी धरती

  • नए साल के पहले दिन भारत में तीसरी बार आया भूकंप

  • लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके

  • भूकंप की रिक्टर स्केल पर 4.6 थी तीव्रता 

नेशनल डेस्क: नए साल के पहले दिन भारत में तीसरी बार शाम साढ़े 6 बजे फिर भूंकप आया। इस बार भूकंप के झटके लद्दाख में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से भूकंप की सूचना दी गई। सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 थी। आपको बता दें कि लद्दाख का अधिकतर इलाका पर्वतीय है, इसलिए खतरे की संभावना भी अधिक रहती है। हालांकि अभी के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

जमीन से 150 KM नीचे था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 150 किमी नीचे थी। सेंटर की सूचना में कहा गया कि लद्दाख में रविवार, 1 जनवरी की शाम 6:32:57 बजे भूकंप आया। बताया जा रहा है कि जहां भूकंप का केंद्र था, वो जगह कारगिल से 250 किमी की दूरी पर है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी डोली धरती
लद्दाख से पहले देश में आज दो और जगहों पर भूकंप आया, जिसमें बंगाल और । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रविवार यानी नए साल की पहली तारीख को तड़के 1:19 बजे हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। सेंटर से मिली रीडिंग के अनुसार, दिल्‍ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.8 थी। हालांकि, इन झटकों से किसी जान-माल की हानि नहीं हुई।

बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप
सुबह लगभग 11 बजे बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …