Breaking News

जम्मू कश्मीर से महाराष्ट्र तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता और क्या हुआ नुकसान

  • जम्मू से लेकर महाराष्ट्र तक कांपी धरती

  • महसूस किए गए भूकंप के झटके

  • जम्मू में 72 घंटे में 7वीं बार आया भूकंप

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.4 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक आज तड़के करीब 3:28 बजे भूकंप कटरा से 62 किलोमीटर की दूरी पर आया था। हालांकि इसमें किसी भी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। इससे पहले जम्मू कश्मीर में बुधवार देर रात को भी एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.2 मापी गई थी। पिछले तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में यह 7वीं बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Visit Lucknow: तीन दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

जम्मू-कश्मीर के अलावा महाराष्ट्र में भी गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप कोल्हापुर में आज ​​तड़के करीब 2:21 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता3.9 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मूताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। गुरुवार को एनसीएस ने बताया था कि कोल्हापुर में सुबह 12:05 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। इसके अलावा अफगानिस्तान के काबुल से 164 किमी दूर आज तड़के करीब 2:55 बजे 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई जमीन से 80 किमी नीचे थी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते 3 दिनों में 7 भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पहला भूकंप का झटका मंगलवार सुबह 2:20 बजे कटरा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व में महसूस किया गया। जिसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी। 2.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के डोडा से 9.5 किमी उत्तर पूर्व में 3.21 बजे आया। 2.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के उधमपुर से 29 किलोमीटर पूर्व में मंगलवार तड़के 3.44 बजे आया। 2.9 तीव्रता का चौथा भूकंप उधमपुर से 26 किमी दक्षिण पूर्व में बुधवार सुबह 8.03 बजे आया। बुधवार रात और गुरुवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए। इसके बाद 7वां झटका शुक्रवार तड़के महसूस किया गया।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्क्रैप गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की हुई मौत

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …