Breaking News

दिल्ली एनसीआर , यूपी , उत्तराखंड सहित हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

  • लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

  • 4.9 तीव्रता से आया भूकंप

  • दो बार आया भूकंप

  • इसके पहले 6 नवंबर को भी आया था भूकंप

नेशनल डेस्क:- उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड , दिल्ली एनसीआर सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके(Tremors of earthquake) महसूस किए गए । दो बार इन झटकों का अहसास लोगों को हुआ । इस भूकंप की तीव्रता (earthquake intensity)4.9 मापी गई है।

दो बार आया भूकंप

पहली बार मंगलवार करीब  8 बजकर 52 मिनट पर कई हिस्सों में भुकंप के झटके महसूस किए गए । यूपी  के लखनऊ (Lucknow), मेरठ  (Meerut)सहित कई जगहों पर झटके महसूस हुए । और दूसरी बार मंगलवार और बुधवार की दरमियान(between tuesday and wednesday) करीब 1 बजकर 59 मिनट पर फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए।

ये भी पढ़ें:-पिता और भाई ने सिंगर फरमानी की करी बदनामी, निकले सरिया लूट के मास्टरमाइंंड

उत्तराखंड में जमीन से 10 km नीचे था भूकंप

 भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा(Indo-Nepal border) पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि अभी तक इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं। मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली ये सब हिमालय के समांतर रेखा पर हैं। यहां पर कुछ लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। यानी चार से लगभग पांच मैग्नीट्यूड।

ये भी पढ़ें:-मुश्किलों में फंसी आप, महाठग सुकेश के आरोपों के बाद केजरीवाल का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ चाहती है BJP

इसके पहले भी आए झटके

गौरतलब है कि 6 नवंबर को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi)और टिहरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी(National Center for Seismology) के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी। देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में में हुआ था।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …