बिहार में पूर्व MLA के 15 ठिकानों पर ED का छापा
राबड़ी-लालू से CBI की टीम कर चुकी पूछताछ
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में चल रही कार्रवाई
बिहार डेस्क: बिहार में आरजेडी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ हुई थी। वहीं इसी मामले में दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हुई थी। इसी मामले में आज पटना में आरजेडी के एक और पूर्व विधायक पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शिकंजा कसा है। जानकारी के मुताबिक, पटना में पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। वहीं दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटियों और गुरुग्राम में एक बिल्डर के ऑफिस में छापेमारी चल रही है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले की जांच के घेरे में है। सीबीआई की टीम ने लालू और राबड़ी देवी से इस केस के सिलसिले में हाल ही में पूछताछ की है।
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह की शिकायत पर ये केस शुरू हुआ था। लालू प्रसाद के परिवार का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले को एक बार फिर से उठाया गया है। सीबीआई पहले दो बार इस केस में जांच कर चुकी है और उसे कोई साक्ष्य नहीं मिला था। इसके बाद सीबीआई ने केस को बंद कर दिया था। फिर अब सीबीआई फिर इस मामले में पूछताछ कर क्या जानना चाह रही है।
बीते दिनों पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राबड़ी से पूछताछ की थी। सीबीआई की एक टीम दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर भी पहुंची थी। दरअसल, लालू प्रसाद यादव इस समय मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। सीबीआई की टीम ने यहीं पर उनसे पूछताछ की थी।